बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि 3 जून को सिंभालका बाईपास पर पानीपत के धागा व्यापारी के मुनीम से लूट हुई थी। इस वारदात में थाना कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी प्रवीण उर्फ कुकु को कस्टडी रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर लूटी गई नकदी से संबंधित 70 हजार रूपए बरामद किए गए हैं।