प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के रामनाथपुर गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव में विश्वकर्मा और दलित परिवार रहते हैं।बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। चारों तरफ पानी भर जाने से आवाजाही लगभग ठप हो जाती है। मोटरसाइकिल तक का निकलना मुश्किल हो जाता है।सबसे बड़ी समस्या मेडिकल इमरजेंसी के समय आती है।