कांकेर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर ३ बजे श्रीराम लीला मण्डली भवन ग्राम नारा में हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना 3 अक्टूबर की रात को हुई थी। जिसमें आलमारी से 7 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार दहिया, महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रहलाद सिन्हा और उमाकांत जैन को गिरफ्तार किया।