ग्रामीण एकता मंच अस्कोट के तरुण पाल ने हिनकोट ,रसगाड़ी में आपदा से हुई नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग प्रशासन से की है। आज शनिवार है लगभग 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि तेज बारिश हिंनकोट रस गाड़ी में आई आपदा से में प्रेम सिंह और आसिफ खान के मकान के आगे की दीवार रह गई। दोनों मकानों को गंभीर खतरा बना हुआ है।