लचोड़ी-तेलका मार्ग पर बजमौता
के पास खड़े टिप्पर से तेल चोरी किया गया है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। जलोह गांव निवासी विनीत शर्मा ने तेलका चौकी में दर्ज शिकायत में कहा कि उनका टिप्पर 8 अप्रैल से बजमौता में खड़ा किया गया था। आज मंगलवार को जब उसने देखा कि टिप्पर की टंकी के नीचे तेल गिरा पड़ा हुआ था। जब उसने टिप्पर स्टार्ट किया तो टिप्पर चल नहीं रहा