गुरुवार को 12 बजे रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पंचायत कांदी में प्रधान पद पर वोट बराबर होने की स्थिति में पर्ची निकाली गई,। जिसमें लक्ष्मी देवी 'आइस्क्रीम' विजयी घोषित हुईं। इस को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों को समान मत मिलने पर घोषित होने पर पर्ची निकाली जाती है जिसके नाम की पर्ची आती है उसी प्रत्याशी को विजय घोषित किया जाता है।