लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में चोर बुधवार दोपहर भौली विश्रामपुर रोड से दो बकरे चोरी कर ले गए। पीड़ित सरवन कुमार ने बताया कि बकरे घर के बगल के खाली प्लॉट में बंधे थे। लौटने पर वे गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार बकरों को ले जाते दिख रहे हैं।