सिंघाना क्षेत्र के बनवास गांव के वार्ड नंबर 2 चौधरी कॉलोनी में जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से रास्तों पर गंदा पानी व कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। गंभीर स्थिति यह है कि दिव्यांग अशोक कुमार पिछले दो महीने से अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं।