इसरी बाजार निवासी चाऊमीन विक्रेता भोला साव का लगभग 12 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार नवरात्र की सप्तमी के दिन 29 सितंबर को अपराह्न करीब 3 बजे लापता हो गया । उक्त किशोर के पिता ने मंगलवार को निमियाघाटी थाना को आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई।जानकारी अपराह्न करीब 6.30 बजे दी। पुलिस द्वारा उक्त किशोर की खोजबीन की जा रही है।