सोमवार तड़के गस्त के दौरान पुलिस थाने का वाहन बायपास स्तिथ पिपलौदा चौराहा पर असन्तुलित होकर खाई में जा गिरा। जिसे काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से निकाल कर थाने पहुचाया।दुर्घटना में वाहन आगे की साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व टायर ट्यूब भी फट गए।घटना में चालक व आरक्षक को चोटे आई गए।घटना सोमवार तड़के चार बजे की बताई जा रही है। सैलाना थाने का आरक।