मनिहारीथाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत अंतर्गत अब्दुल्लापुर गांव में रविवार को गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ।गांव का 16 वर्षीय सुमित कुमार पांडेय, पिता अमित कुमार पांडेय बिना बताए गंगा तट पर स्नान करने गया था।काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका।घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह रविवार को संध्या 6 बजे ओरिजिनलसे मिलने पहुंचे।