खैरथल तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि करने और प्रस्तावित जिला मुख्यालय को बदलने के निर्णय के खिलाफ शुक्रवार सुबह 10 बजे खैरथल में बाइक और ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इससे पहले खैरथल में बाजार चार दिन तक बंद रहे,खैरथल जिला बचाओ एवं मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह रैली निकाली गई। हनुमान सर्किल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बाईक रैली रवाना हुई।