2:9:2025 सलोन तहसील परिसर में राम सजीवन गौड़ सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निवासी दुबहन गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने सलोन तहसीलदार व लेखपाल पर दाखिल खारिज न करने व रिश्वत माँगने का लगाया आरोप। पीड़ित ने बताया करीब 1साल से सलोन तहसील के चक्कर काट रहा है। कार्य न होने पर बुजुर्ग धरने पर बैठा। एसडीएम सलोन के माध्यम से उ० प्र० के मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।