बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम कोसीर के ढाबाडीह टांगर में बड़ा हादसा हो गया। लीलागर नदी के एनिकट को पार कर रहा करीब 12 वर्षीय मासूम साइकिल सहित पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू की। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।