Download Now Banner

This browser does not support the video element.

गोरमी: गोरमी थाना क्षेत्र के चपरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते फरियादी और परिजनों से मारपीट, मामला दर्ज

Gormi, Bhind | Aug 28, 2025
गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सोबरन सखवार निवासी चपरा ने पुलिस को बताया।कि पुरानी रंजिश को लेकर 27 अगस्त को लगभग 3:00 बजे विनोद सखवार अरविंद सखवार उषा बाई निवासी ग्राम चपरा ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी ।जिससे अर्चना, इन्द्रा देवी एवं रूप बसंती सखवार घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को लगभग 11:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us