हरिपुर टोहाना में वार्ड नंबर 3, फ़कीर बस्ती जो जाने वाला रास्ता अपने बदहाली के आंसू बहा रहा था,न तो नेता काम आए, न ही पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह काम आए, 15 अगस्त को मंत्री साहब के पांवटा साहिब दौरे वाले दिन लोगो ने चीख चीख मंत्री साहब के आगे फरियाद लगाई थी कि हमारी बस्ती के रास्ते को ठीक करवाया जाए,पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने एक्शन को आदेश दिए