खरगोन जिले के ग्राम रेगवा में सरकारी भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे किसान से मारपीट रविवार सुबह 10 बजे एक मामला सामने आया है। गांव के किसान अलकेश पटेल (38) ने बताया कि रविवार सुबह खेत पर दवाई छिड़कते समय उन्होंने सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर से हल चलाकर कांटों की बाड़ लगाते देखा। जब उन्होंने विरोध किया तो महेतवाड़ा के 8-9 लोगों ने उन्हें धमकाया और पीटकर घायल कर दिया।