एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और बीईओ सेवरही डॉ. प्रभात चन्द्र के नेतृत्व में टीम ने सेवरही ब्लाक के जमसड़ीया स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल को सील किया। जांच के दौरान स्कूल संचालक मान्यता और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने विद्यालय को सील कर दिया। विद्यार्थियों को घर भेजकर परिषदीय विद्यालय में नामांकन का सुझाव दिया गया।