खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेलामकन और चौकसाहार गांव के मध्य पैरूलाल के चरी के खेत में रविवार सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों युवक शव मिला। यह देख स्थानीय सहम गए और और सनसनी फ़ैल गई। शव से करीब 50 मीटर दूर युवक की बाइक मिली। शव की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के मटेरा कला गांव निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र रामकुमार राजपूत के रूप में हुई।