अररिया जिले के जोकिहाट के महलगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 5 बजे डुमराकुंड पुलिया के पास एक लावारिस बाइक बरामद की गई है। यह बाइक दो दिन पहले दलमालपुर गांव के सऊद आलम की चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, बाइक की चोरी बलुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से हुई थी। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।