गुना कैंट थाना के बरखेड़ा ढेकनी गांव में 70 वर्षीय सुखिया बाई पत्नी पुरन अहिरवार की सर्प के काटने से मौत हो गई। 30 अगस्त को जिला अस्पताल में बेटों ने बताया, 29 अगस्त की शाम को घर के पास घास काट रही थी, सर्प ने काट लिया। जिला अस्पताल लाए डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।