मरकच्चो प्रखण्ड परिषर में राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कियागया । वहीं ओस्टियो आर्थराइटीस , मांस पेशियों में दर्द , जोड़ों में दर्द , घुटनों का दर्द , पैरों में दर्द , सूजन का निःशुल्क इलाज राजकीय आयुर्वेदिक औसधालय ब्लॉक परिसर मरकच्चो में सफलतापूर्वक कियागया ।