अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरामपुर गांव में रविवार की शाम 5 बजे सोयवा नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति पानी के तेज वहाव में वह गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक मनोरमपुर गांव निवासी स्व: द्वारिक महतो के 69 वर्षय पुत्र सुरेंद्र प्रसाद है। मृतक के पुत्र ने बताया की खेत देखने के लिए नदी पार कर रहे थे उसी दौरान तेज वहाव में बह गए। इस दौरान आस पास के लोगों क