पोंची गांव से चोरी की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में मेदिनीनगर के चियांकी से पुलिस ने किया बरामद। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पॉची गांव से चोरी हुई स्कॉर्पियो (जेएच 01 एफ जेए 1873) सिर्फ 10 घंटे में बरामद हो गई। चियांकी से लावारिस हालत में मिली गाड़ी, लेकिन उसमें लगा मदर बोर्ड गायब था।