बहराइच जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान आयुष्मान भारत की समीक्षा करते हुए डीएम अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि जनपद में कुल आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या, उपचारित कार्ड होल्डरों की संख्या एवं जनपद व जनपद के बाहर तथा इम्पैनल्ड चिकित्सालयों में कार्डधारकों द्वारा कराये गये उपचार का विवरण उपलब्ध कराया जाय।