Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Jun 22, 2025
झरिया थाना क्षेत्र के केसी गर्ल स्कूल के सामने दीवार देने को लेकर दो परोसी में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से खूब मारपीट होने लगी और मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गया, और दोनों तरफ से एक दूसरे को हथौड़ों से वार कर घायल , वह दोनों पक्षों ने झरिया थाना में इसकी लिखी शिकायत दी है, और दोनों बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया है