बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सामरबार में एक जर्सी नस्ल की गाय ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है,जिसका एक वीडियाे रविवार की शांम लगभग 5 बजे शाेसल मीडिया में वायरल हाेने लगा जिसके बाद गांव के बच्चे और बड़े सभी जुड़वा गाय के बच्चे को देखने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंचने लगे और आसपास के गांवों से भी लोग इस अद्भुत नजारे को देखने आ रहे हैं।