थाना सैयदराजा पुलिस ने सोमवार सुबह बरठी कमरौर समीप हाईवे से चेकिंग अभियान के दौरान दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से एक पिकअप में तीन राशि गोवंश बरामद हुए है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे दी है। तस्कर गोवंशों को काटने हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे। तस्कर विजय कुमार तथा अमरजीत यादव अयोध्या जिले के निवासी हैं।