गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि में करीब 12बजे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए कोयल नदी के किनारे विशेष गश्ती अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एसडीएम ने नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया और अवैध तरीके से बालू उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।