मथुरा में खाद्य पदार्थ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रहता है लेकिन कहीं ना कहीं खाद्य पदार्थ मिलावट को की खबरें तमाम प्रकाश में होती रहती हैं रविवार की शाम मथुरा की मशहूर सचिन अग्रवाल नमकीन पर भी मिलावट करी खराब गुणवत्ता के आरोप वेबसाइट ने लगाए हैं जिसमें घटिया सामग्री और जानलेवा केमिकल का प्रयोग हो रहा है शिकायत करने पर धमकी दी गई तो युवक ने जांच की मांग की