बुरहानपुर शहर की सडक़ों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आए दिन यह पशु बाजार क्षेत्र में उत्पात मचा रहे है। शुक्रवार शाम 4 बजे सोशल मीडिया पर आवारा पाड़ों की टक्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के मुख्य बाजार पांडूमल चौराहे का है जहां पर दो पाड़ों के बीच टक्कर होने से आसपास के लोग डर गए। आवारा पाड़े किसी को नुकसान न पहुंचाए।