मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी ग्राम से 108 फीट का कांवर लेकर उत्तर वाहिनी गंगा कहलगांव में जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए हुए रवाना मरम प्रखंड में प्रवेश करते ही जगह-जगह किया जा रहा है भव्य स्वागत बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर कंवर की एक झलक पाने को है बेकरार आकर्षण का केंद्र है कांवर यात्रा हजारों श्रद्धालु चल रहे हैं कांवर के साथ