पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र गांव के ही एक व्यक्ति की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव की एक महिला ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की। जब गुड्डी देवी को यह जानकारी हुई और उन्होंने इसका विरोध किया तो मामला और बढ़ गया।