अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे रामलला के दर्शन के बाद स्वामी हरियाचार्य महाराज की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि मेरे पूज्य गुरुदेव समेत देश के सभी साधु-संतों की अंतिम इच्छा यही रही कि किसी भी तरह राम मंदिर का निर्माण हो और रामलला विराजमान हों। तभी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।