पतना प्रखंड के केन्दुआ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व मेला का समापन शनिवार को दोपहर 2 बजे हो गया। इस क्रम में पूजा व मेला के अंतिम दिन अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी व मंदिर के यज्ञ मंडप का परिक्रमा किया। मेला में बच्चों के खिलौने, महिलाओं के श्रृंगार व अन्य चीजों की बिक्री जमकर हुई।आचार्य द्वारा विधिवत हवन पूजन कर कलश विसर्जन किया गया।