केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरा में शनिवार को गायता ठाकुर जोहरीन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम शामिल।गायता ठाकुर जोहारनी पर्व को पारंपरिक उत्साह पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।पर्व की शुरुआत ईष्ट देवी-देवताओं को सेवा अर्जी अर्पित कर की गई।