बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क में रपट गया, रपटने से युवक को चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार बालीघाट के समीप एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर बीच सड़क में रपट गया आस पास ले लोग उसे जिला अस्पताल लाए कहा उनका उपचार कर घर भेज दिया हैं।