ग्राम पंचायत बलोह के तहत आने वाले गांव दशमल में भारी बारिश के बीच एक परिवार को मकान गिर गया। मकान गिरने से संबंधित परिवार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्लेटपोश मकान अचानक ही बारिश की भेंट चढ गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यह मकान गरीब दास पुत्र ख्याला राम का था। जिस समय मकान गिरा उस समय वहां कोई नहीं था।