30 अगस्त 2025 दिन शनिवार को 12 बजे अनंत प्रेरणा सेवा समिति द्वारा निर्मित "राष्ट्रोदय" भवन का लोकार्पण भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री दीपक जी ने इसे चेतना व जागरण का केंद्र बताते हुए कहा कि यह भवन समाज परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करेगा। कार्यक्रम में रामरूपदास महात्यागी जी ने आशीर्वचन दिया।