प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर चौक स्थित चंद्रडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल ने की, जबकि संचालन अंचल राजस्व कर्मचारी महादेव साफी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मौजा महाराजपुर और चंद्रडीह के रैयतों से उनकी जमीन के रिकॉर्ड और अभिलेखों की त्रुटियों को सुधारने के लिए किया गया