पाकरटांड़ के सारूबेड़ा गांव आज भी जिले में लापतागंज बनकर रह गया है। सोमवार 11 बजे गांव में देखा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। गांव में एक नाला है जहां पर पुलिया नहीं है जिससे की लकड़ी की पुलिया बनाकर ग्रामीण जी रहे हैं। इसके अलावा बिजली, पानी नेटवर्क सहित कई चीजों की कमी है जिसे देखने वाला कोई नहीं। इधर डीसी ने इसपर संज्ञान ली है।