बिजयनगर-गुलाबपुरा में स्थित खारी नदी पुलिया पर खारी नदी में पानी का तेज बहाव आने से पुलिया पर नदी के तेज बहाव में बाइक सहित दो लोग बहते बहते बचे और लोगो ने उन्हें बचाया,पुलिस प्रशासन ने बुधवार दोपहर बाद 3 बजे मार्ग को बंद कर दिया।मौके पर लोगो की भीड़ लग गई।पहले वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे।फिलहाल मार्ग को बंद कर दिया गया है।