जशपुर के युवा पर्वतारोही दल हिमालय अभियान के लिए रवाना हुए। टीम में रवि सिंह, तेजल भगत, रूसनाथ भगत, सचिन कुजुर और प्रतीक नायक शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व स्वप्निल राचेलवार और राहुल ओगरा कर रहे हैं। जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से रविवार की दोपहर तीन बजे मिलीं जानकारी के अनुसार दल को रवाना करने के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, डीएफओ शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ