स्प्रिट एवं बियर परिवहन करने के दौरान ब्राऊन कलर की चार पहिया कार को समेकित जाँच चौकी डोभी पर उत्पाद विभाग की टीम के रोकवाकर जांच की। जाँच के क्रम में प्लास्टिक के डब्बे में 350 लीटर स्प्रीट एवं 24 लीटर बियर बरामद हुई है। इस मामले में वाहन जब्त किया गया है। वहीं मौके से तस्कर को पकड़ा गया है जिसका पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत अजनवा निवासी रविकांत