भगवानपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी और उजला बालू खनन के खिलाफ माइनिंग विभाग के अधिकारी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। शुक्रवार को शाम करीब चार बजे थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि संजात बूढ़ी गंडक नदी स्थित माइनिंग विभाग और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में सफेद बालू लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त किया गया है।