टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में फरार नाबालिग को टाउन थाना की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व अमानवीय सूचना के आधार पर लखीसराय से बरामद कर लिया है। साथ ही प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर नाबालिग का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया जबकि गिरफ्तार प्रेमी युवक को जेल भेज दिया गया है।