बसारा गांव वार्ड- 16 में श्रीमद्भागवत भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ गोहद से भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकालकर की गई। जिसमें 5 बैंड, 5 बग्घी शामिल थे। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा भी ढोल बजाए गए एवं हनुमानजी की झांकी निकाली गई।