गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंड-ग्वालियर हाईवे पर ट्रक चालक ने तेज़ी व लापरवाही से ट्रक चलाकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से मृतक के शव को गोहद अस्पताल पहुंचाया। गोहद चौराहा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर लिया है।