जौरा पगारा डैम में नहाने गए चार युवक तेज पानी के बहाव में बहे दो की मौत एक लापता एक को जिंदा बचाया। जानकारी के अनुसार बता दें कि पगारा डैम में तेज बारिश की वजह से अधिक पानी बढ़ गया है इसके बहन में चार युवक जो नहाने गए थे चारों कुशवाहा समाज के बताए जा रहे हैं बह गए थे इनमें से दो की मौत हो गई है एक अभी भी लापता है एक को जिंदा बचा लिया गया है।