कोहनियां की रहने वाली बावन वर्षीय महिला सियारानी विश्वकर्मा पत्नी राधेश्याम विश्वकर्मा अस्पताल इलाज के लिए पनवाड़ी सामुदायक स्वास्थ केंद्र गईं थी। इलाज के दौरान उन्होंने अपने लड़के को खाना लाने घर भेजा। जिसके बाद वापस लड़का अस्पताल पहुंचा तो वहां उसकी मां नहीं थी 13 जुलाई को पनवाड़ी थाने में सूचना दी गई। पर अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।